
salman khan net worth : सलमान खान भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे अमीर और प्रसिद्ध अभिनेताओ मे से एक है | उनकी कुल संपत्ति की कार्यों पर आधारित है ,जिनमे उनकी फिल्मे , ब्रांड एंडोर्समेंट , प्रोडक्शन हाउस और अन्य व्यवसाय शामिल है | 2025 मे सलमान खान की कुल संपत्ति 360 मिलियन डॉलर (लगभग 3000 करोड़ रुपये ) के आसपास है |
कहा से होती है कमाई
सलमान खान की कमाई उनके फिल्मों से आती है , इसके अलावा , वह अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स ‘ के माध्यम से भी मुनाफा कमाते है | सलमान खान की ब्रांडस के साथ काम कर्ते है ,जिनमे मोबाइल , फूड प्रॉडक्ट्स और कपड़े शामिल है |
सलमान खान दबंग ब्रांड ,जो उनके नाम से जुड़ा हुआ है ,भी एक बडा व्यवसाय है| इसके अलावा ,उनका ‘बीइंग हुमन ‘नाम का चैरिटी संगठन समाज सेवा मे सक्रिय है , जो उनके सामाजिक कार्यों को दर्शाता है |
सलमान के कितने है फालोअर
सलमान खान के इंस्टाग्राम पर 69.8 मिलियन फॉलोवर है और कई सारे शोषल मीडिया पर मिलियन मे फालोअर है |
कार कलेक्शन
सलमान खान के पास कई लग्जरी कारे है जिनमे रेज रोवर , ऑडी , बीएम डब्लू , मर्सिडीज ,नीसान ,टोयोटा जैसी कई कारे शामील है |