Akshay Kumar Net Worth :
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये बताई गई है। डॉलर मे देखा जाए तो 340 मिलियन डॉलर है | वे हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं, जिसमें फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस इन्वेस्टमेंट और रियल एस्टेट शामिल हैं।
फिल्मों के अलावा कहा से कहा से कमाते है अक्षय कुमार
फिल्मों की कमाई के अलावा , अक्षय कुमार कई बड़े ब्रांड्स का प्रचार करते हैं, जिनमें टाटा मोटर्स, हार्पिक, डॉलर, नीति आयोग अभियान शामिल हैं। वे ब्रांड प्रमोशन से 50-100 करोड़ सालाना कमाते है |
अक्षय कुमार के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस
अक्षय कुमार ने 2008 मे पिता के नाम पर हरिओम प्रोडक्शन शुरू किया था , अब उसका नाम केप ऑफ गुड फिल्म है | जसमे अक्षय कुमार ने रुस्तम , टॉयलेट : एक प्रेम कथा , पैडमैन और मिशन मंगल जैसी हिट फिल्मे दी है | वही अक्षय कुमार ने ग्रेजिंग गोट पीक्चर्स फिल्म की शुरुवात साल 2011 मे की थी जिसमे ओह माय गॉड और फूगली जैसी फिल्मे दी है
अक्षय कुमार कार कलेक्शन
अक्षय कुमार के पास कई लग्जरी कारें है | उनके कार कलेक्शन मे रोल्स रॉयल फैंटम , मर्सिडीज बेंज , पोर्श कैयेन और होंडा सीआर वी जैसी कई कारे शामील है | और उनके पास प्राइवेट जेट भी है |